नमस्ते दोस्तों देश में हर रोज नई नौकरिया निकलती है जिसमें लगभग सभी लोग आवेदन करते है, और परीक्षा देते है, लेकिन कई लोग ही इन परीक्षाओं को पास कर पाते है इसका कारण या तो आपने मेहनत नही की है, या ज्ञान में कमी हो सकती है।
परीक्षा में पास होने व सरकारी नौकरी पाने के लिये आपको जनरल नॉलेज (General Knowledge) में अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इस बात को ध्यान में रखते हुए हम Current affairs के कुछ जरूरी प्रश्न इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताने जा रहे है। निचे कुछ ऐसे Current affairs in hindi के बाररे में आपको बताने जा रहे है, जिसे पढ़कर आपको परीक्षा में काफी सहायता मिलेगी।
CURRENT AFFAIRS IN HINDI
- वर्तमान में सबसे सस्ता पेट्रोल 1.45 रूपये प्रति लीटर वेनेजुएला में है।
- ईरान देश में पेट्रोल की कीमत 4.30 रूपये प्रति लीटर है।
- कतर देश में पेट्रोल की कीमत 30 रूपये प्रति लीटर है।
- रूस देश में पेट्रोल की कीमत 47.40 रूपये प्रति लीटर है।
- भूटान में पेट्रोल की कीमत 495 रूपये प्रति लीटर है।
- केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 टीकाकरण के मामले में भारत 58 लाख से ज्यादा लोगो को टीका लगाकर विश्व में तीसरे स्थान पर पंहुच गया है।
- अंडमान और निकोबार द्वीप समूह कोरोना से मूक्त होने वाला पहला केन्द्र शासित प्रदेश है।
- प्रसिद्ध इतिहासकार प्रोफेसर िद्वजेन्द्र नारायण झा का 04 फरवरी 2021 को निधन हो गया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में इतिहास विभाग में चेयरमेन रहे प्रोफेसर डी.एन. झा को प्राचीन इतिहास और मध्यकालीन भारत पर विशेषज्ञता हासिल थी।
- हाल ही में जी.एस. बेदी (01 फरवरी 2021 को) वायुसेना मुख्यालय में महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
- भारत में सबसे लंबे ब्रिज का नाम ध्रुबरी फूलबाड़ी होगा।
- प्राइवेट अस्पतालो में 250 रूपये में मिलेगी कोराना वैक्सीन की एक डोज।
- वर्तमान भारत में जिलों की कुल संख्या 726 है।
- 2000 रूपये के नोट को बनाने में 4 रूपये और 18 पैसे का खर्च आता है।
- 500 रूपये के नोट को बनाने में 2 रूपये और 57 पैसे का खर्च आता है।
- 200 रूपये के नोट को बनाने में 2 रूपये और 15 पैसे का खर्च आता है।
- 100 रूपये के नोट को बनाने में 1 रूपये और 51 पैसे का खर्च आता है।
- 50 रूपये के नोट को बनाने में 1 रूपये और 01 पैसे का खर्च आता है।
- 20 रूपये के नोट को बनाने में 1 रूपये और 00 पैसे का खर्च आता है।
- 10 रूपये के नोट को बनाने में 1 रूपये और 01 पैसे का खर्च आता है।
- उत्तर प्रदेश राज्य ने हाल ही में आत्मनिर्भर किसान एकीकृत विकास योजना शुरू की।
- त्रिपुरा राज्य ने हाल ही में प्लास्टिक कचरे से पहली सड़क बनाई है।
- पंजाब राज्य सरकार ने हाल ही में सभी गांवो में ‘’लाल लकीर मिशन’’ शुरू किया है।
- डॉ. कन्हैयासिंह ने हाल ही में ‘’काली मिटटी पर पारे की रेखा’’ नामक पुस्तक लिखी।
- दिल्ली सरकार अपने सभी विद्यालयों में अगले शेक्षणिक सत्र से के.जी. से लेकर आंठवी की कक्षाओं तक के बच्चों के लिये शुरू करेगी देश भक्ति पाठयक्रम।
- रूस ने लॉन्च किया पहला आर्कटिक मॉनिटरिंग सेटेलाईट ‘’अर्कटिका-एम’’।
- पीएम मोदी ने वैश्विक उर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार प्राप्त किया।
- योगी आदित्यनाथ ने मुगल संग्रहालय का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रखते हुए कहा है कि ऐसा कोई नाम नही रखेगें जिससे गुलामी की बू आती हो।
- इशांत शर्मा कपिल देव के बाद 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के दूसरे तेज गेन्दबाज बने, राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने किया सम्मानित।
- भारतीय पहलवान विनेश फोगाटने जीता यूक्रेन टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल।
- तुर्की और ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत के राष्ट्रपति भवन को विश्व के तीसरे सबसे बड़े राष्ट्रपति भवन का दर्जा हासिल है।
- विश्व वैटलैडस दिवस 02 फरवरी को मनाया गया।
- पंजाब राज्य सरकार ने ‘’हर घर पानी हर घर सफाई’’ मिशन की शुरूआत की है।
- ऑक्सफोर्ड ने आत्मनिर्भरताशब्द को वर्ष 2020 का हिन्दी शब्द घोषित किया है।
- डेनमार्क देश ने विश्व में आयोजित हैंडबॉल विश्व चैंम्पियनशिप का खिताब जीता है।
- पहली एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा पदक भारत ने जीते है।
- भारत का पहला जेंडर पार्क केरल के कोझीकोड शहर में स्थापित किया जाएगा।
- हाल ही मे उड़ीसा राज्य ‘’हीरो इंडियन महिला लीग 2020-21’’ की मेजबानी करेगा।
- मध्यप्रदेश राज्य में हाल ही में खाद्य पदार्थो में मिलावट करने वालो को आजीवन कारावास देने के लिये एक कानून की मंजूरी दी है।
- कोविड-19 प्रबंधन के लिए अयोध्या जिले को हाल ही में ‘’स्कोच गोल्ड अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया है।
- महाराष्ट्र सरकार 08 मार्च को ‘’महासमृद्धी महिला सशक्तीकरण योजना’’ शुरू करेगी।
- दुष्यंत चौहान को टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में चुना गया।
- अनंतपुर जिले को प्रधानमंत्री किसान राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये चुना गया है।
- तुर्की राष्ट्र ने मून मिशन 2023 सहित एक महत्वाकांक्षी 10 वर्षीय अंतरिक्ष कार्यक्रम की घोषणा की है।
- हॉल ही में इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा जारी एशिया प्रशांत व्यक्तिगत स्वास्थ्य सूची मे भारत का स्थान 10 वां है।
- पीएम CARES फंड ने सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में 162 मेडिकल ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांटस की स्थापना के लिये 201.58 करोड़ रूपये का आवंटन किया।
- उत्तरप्रदेश राज्य ने किसानो की आय को दोगुना करने के लिये हाल ही में ‘’ किसान कल्याण मिशन’’ की शुरूआत की है।
- केन्द्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने वर्चुअल मोड के जरिए नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल NCLAT की चेन्नई बेंच का उदघाटन किया।
- टायर निर्माता CEAT ने राणा दग्गुबती को अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है।
- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में राज्य के पहले बाल सुलभ पुलिस स्टेशन का उदघाटन किया, इसे पुलिस द्वारा उठाया गया एक बड़ा सुधारक कदम बताया जा रहा है।
- भारत के अहमदाबाद शहर को Sports City के रूप में विकसित किया जायेगा।
***************
उम्मीद है कि ये पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी। अगर दोस्तो आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो आप मुझे Comment करके जरूर बतायें। हम ऐसी ही पोस्ट आपके लिये अगली बार फिर लेके आयेगें एक नये अंदाज में और एक नये Current affairs in Hindi के साथ।
दोस्तो अगर आपने ये पोस्ट पढी और आपको अच्छी लगी तो कृपया ये पोस्ट आप अपने दोस्तो, रिश्तेदारों को जरूर Share करे और आप मेंरी ये पोस्ट Facebook, Instagram, Telegram व अन्य Social Media पर Share करें, धन्यवाद! मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हुं।