General Awareness Q&A – हेल्लो दोस्तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से सीपीसीटी CPCT General Awareness question answer के बारे में बतायेगें जो अक्सर cpct exam in hindi सीपीसीटी एक्जाम में पुछे जाते है। जैसे की सीपीसीटी परिक्षा cpct exam काफी कठिन हो चुकी है जिसके चलते लोग उसे पास नही कर पाते है। तो आज हम उसी टॉपिक के संबध में सीपीसीटी जनरल अवेयरनेस के बारे मे बढेगें। cpct question and answer in hindi
CPCT GENERAL AWARENESS IN HINDI
1. भारत में पहली बार रैल गाडी चलायी गयी थी – 1853
2. मिश्रित अर्थव्यवस्था शब्द का आर्थ क्या है – निजी और सार्वजनिक दोनो क्षेत्रों की उपस्थिति
3. 1992 के बार्सिलोना खेलो में पुरूषो की हॉकी में स्वर्ण पदक किस देश ने जीता था – जर्मनी
4. वायवीय ऑक्सीकरण किसके कारण होता है – ऑक्सीजन की अधिकता में वायवीय जीवाणु
5. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना किस वर्ष मे की गई – 1982
6. समुद्री जीवन के लिए भोजन का प्राथमिक स्त्रोत क्या है – फाइटोप्लैंकटन
7. माइकल शूमाकर का नाम किस खेल से जुडा है – फॉर्मूला वन कार रेसिग
8. निम्नलिखित मे से किसने टाटा समूह के अध्यक्ष के रूप में रतन टाटा का स्थान लिया – साइरस मिस्त्री
9. डाॅ.एम.एस. स्वामीनाथ ने निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में विशेष प्रतिष्ठा प्राप्त की – कृषि
10. बंधुआ मजदूर प्रणाली अधिनियम किस वर्ष में पारित किया गया – 1976
11. डेविस कप का संबध किस खेल से है – टेनिस
12. राष्ट्रिय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है – मुंबई
13. किसका संयुक्त रूप दोहरी अर्थव्यवस्था कहलाता है – पारंपरिक कृषि क्षेत्र एवं आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र
14. सर्वाधिक जहरीले अपशिष्ट जैसे कार्बनिक विलायकों, क्लोरोनीकृत हाइड्रोकार्बन और तैलीय यौगिकों के निपटान का सर्वाधिक प्रभावी संभावित तरीका क्या है – औद्योगिक उच्च तापमान दाह
15. वर्नाकुलर प्रेस अधिनियम की शुरूआत का श्रेय किसे दिया गया है – लॉर्ड लिटन
16. कॉफी कोको और कोला नट मे प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला अल्केलॉइड कौन सा है – कैफीन
17. ट्रिप्स (TRIPS) और ट्रिम्स (TRIMS) शब्द किससे संबधित है – डब्ल्यूटीओ (WTO)
18. किस नदी को भारत की राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया है – गंगा
19. कौन से पौधों मे पानी और अन्य पदार्थों के स्थानांतरण के लिए एक विशेष संवहन उत्तक नही होते – मार्चेटिया
20. भारतीय अर्थव्यवस्था का कौन सा क्षेत्र सकल राष्ट्रिय उत्पाद में सर्वाधिक योगदान प्रदान करता है – तृतीयक क्षेत्र
21. किस उर्दू कवि को दूसरे और तीसरे गोल मेज सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया था – मुहम्मद इकबाल
22. सुक्रोज के हाइड्रोलिसिस से क्या उत्पन्न होता है – ग्लूकोज और फ्रक्टोज
23. नि:शुल्क व्यापार क्षेत्र क्या है – जहां माल कस्टम अधिकारियों के हस्तक्षेप के बिना ढोया, नियंत्रित, निर्मित और पुननिर्मित किया जा सकता है।
24. तमिलनाडु के तट पर सबसे अधिक वर्षा कब होती है – अक्टूबर और नवंबर में
25. हर्षचरित्र किसने लिखी थी – बाणभट्ट
26. ‘स्पैशर’ यह शब्द किस खेल से संबधित है – वॉलीबॉल
27. 6 फरवरी 2020 को पॉलिसी रेपो दर क्या थी – 5.15 प्रतिशत
28. बिच्छु में विष …………. पाया जाता है – टेल्सन
29. कौन से शहर मे एशिया का पहला निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र EPZ ईपीजेड स्थापित किया गया था- कांडला
30. 1990 के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी किस देश ने की थी – न्यूजीलैंड
31. मानसून के मौसम के दौरान वर्षा गंगा डेल्टा से पंजाब के मैदानों तक कम हो जाती है इसका क्या कारण है – मानसून धाराएं गंगा के मैदान पर पश्चिम की ओर बहती है और शुष्क होती जाती है।
32. ल्यूकोप्लास्ट क्या दर्शाते है – रंगहीन प्लास्टिड्स
33. भारत में वर्ष 1867-68 मेंं प्रति व्यक्ति आय 20 थी, जिसे सर्वप्रथम ……………….. द्वारा पता लगाया गया था – दादाभाईि नौरोजी
34. भारतीय ब्रांड इक्किटी फाउंडेशन का उद्देश्या क्या है – ‘मेड इन इंडिया’ को गुणवत्ता का एक मात्रक सूचक पत्र बनाना
35. आर्यो का एक संतति के रूप में वर्णन करने वाला पहला यूरोपीय कौन था – मैक्स मूलर
36. कौन सी एक जीवित कोशिका का सिद्धान्त सरंचनात्मक तत्व है – कार्बन
37. ग्राना और स्प्रोमा लैमेला किससे होते है – क्लोरोप्लास्ट
38. किस तिथि को ‘मधुमेह दिवस’ के रूप में जाना जाता है – 14 नवंबर
39. माइकल फरेरा किस खेल से संबधित है – बिलियर्ड्स
40. लंदन में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2011 में कांस्य पदक जीतने के कारण पहले भारतीय युगल में शामिल थे – ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा
41. गिर के जंगल शेरों के लिये प्रसिद्ध है कहां स्थित है – गुजरात
42. किस वर्ष में संसद द्वारा SEZ अधिनियम पारित किया गया – 2005
43. सिनेमा के विकास के लिए सेवाओं के लिए सर्वोच्च पुरस्कार किसके नाम पर दिया जाता है – दादा साहेब फालके
44. ‘DUCK’ शब्द किस खेल के साथ जुडाि हुआ है – क्रिकेट
45. क्यूस्टा फार्म मैदान का गठन किस के द्वारा किया जाता है – प्रतिरोधी स्ट्रेट व्यापक निचले हाथों के साथ रीम रिरज को काटता है।
46. भारत की राजनीति में कौन सर्वोच्च है – संविधान
47. परमाणु उर्जा आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई – 1948
48. मोराइन का गठन ……………… मेंं होता है – हिमनद प्रदेश
49. ग्रेटर हिमालय को अन्यथा क्या कहिा जाता है – हिमाद्री
50. भारत में पंचायत राज प्रणाली कब शुरू की गई थी – 1959
FAQ –
1. CPCT क्या है? What is Cpct
उत्तर– सीपीसीटी कम्प्यूटर आधारित ज्ञान की एक परिक्षा होती है। सीपीसीटी के माध्यम से शासकीय विभागों में निपुर्ण अभ्यर्थियों का आकलन कर उनकी योग्यता को प्रमाणित किया जाता है, मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी इस परीक्षा का मूल उद्देश्य राज्य शासन के विभिन्न विभागोे में आवेदन करने हेतु छात्रों को कम्प्यूटर एवं सूचना प्राद्योगिकी के क्षेत्र में शिक्षित करना है।
2. CPCT का फुल फॉर्म क्या है? What is full form of CPCT
उत्तर– CPCT का फुल फॉर्म Computer Proficiency Certification Test (कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा)
***************
उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी। अगर दोस्तो आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप मुझे Comment करके जरूर बताएं। हम ऐसी ही पोस्ट अगली बार आपके लिये फिर लेके आयेगें एक नये अंदाज में और एक नये स्पेशल जीके हिंदी के साथ।
दोस्तो अगर यह पोस्ट आप लोगो ने पढ़ी और आप लोगो को यह पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया ये पोस्ट आपके दोस्तो व रिश्तेदारों को जरूर Share करें। और आप मेरी ये पोस्ट Facebook, Instagram, Telegram व अन्य Social Media पर Share करें, धन्यवाद! में आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हुं।