मंकीपॉक्स महामारी घोषित
विश्व स्वास्थ्य नेटवर्क ने वर्तमान मंकीपॉक्स प्रकोप को महामारी घोषित किया है। अब तक 58 देशों में मकीपॉक्स के 3,417 मामले सामने आए है। हालांकि, चेचक की तुलना में मंकीपॉक्स के मामलों में मृत्यु दर काफी कम है। WHN के मुताबिक, यदि तत्काल कर्रवाई नही की गई तो इसका गंभीर प्रभाव देखा जा सकता है। multicountry monkeypox outbreak
इस कदम का मकसद, व्यापक क्षति को रोकने के लिए एक ठोस वैश्विक प्रयास को बढावा देना है। गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा मंकीपॉक्स प्रकोप की पहचान पर फैसला किया जाएगा। WHN ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से तत्काल Public Health Emergency of International Concern (PHEIC) घोषित करने का आग्रह किया है।
विश्व स्वास्थ्य नेटवर्क क्या है? (World Health Network)
यह विज्ञान आधारित वैश्विक, राष्ट्रीय और स्थानीय महामारी प्रतिक्रिया के विकास और निष्पादन हेतु समर्पित एक नेटवर्क है। इसका गठन COVID-19 महामारी की प्रतिक्रिया स्वरूप एक टास्क फोर्स के रूप में किया गया था। इसमें स्वतंत्र वैज्ञानिक सलाहकार और एडवोकेसी टीम और नागरिक कार्रवाई पहल शामिल है।
- गेट एडमिट कार्ड 2023 जारी | GATE admit card 2023 released (Direct link, steps to download here)
- G20 Presidency क्या है? और भारत के लिये यह क्या मायने रखती है। What is G20 Presidency in Hindi?
- G20 शिखर सम्मेलन 2023 सदस्य देशों की सूची, प्रेसीडेंसी सूची, एजेंडा | What is the G20 Summit in Hindi
- सुप्रीम कोर्ट : क्या कुछ भी पहन कर स्कूल जा सकते हैं? | Supreme Court : can one go to school by wearing anything
- What is Tomato Flu (Tomato Fever) in hindi | टोमेटो फ्लू क्या है, लक्षण और उपाय
- FIFA ने भारत पर लगाया ban; महिलाओं के under-17 World Cup की मेजबानी के अधिकार छीने
***************
उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी। अगर दोस्तो आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप मुझे Comment करके जरूर बताएं। हम ऐसी ही पोस्ट अगली बार आपके लिये फिर लेके आयेगें एक नये अंदाज में और एक नये स्पेशल जीके हिंदी के साथ।
दोस्तो अगर यह पोस्ट आप लोगो ने पढ़ी और आप लोगो को यह पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया ये पोस्ट आपके दोस्तो व रिश्तेदारों को जरूर Share करें। और आप मेरी ये पोस्ट Facebook, Instagram, Telegram व अन्य Social Media पर Share करें, धन्यवाद! में आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हुं।