weekly current affairs

08 अगस्‍त से 14 अगस्‍त तक साप्‍ताहिक करंट अफेयर्स | 08 Aug to 14 Aug Weekly current affairs in hindi

सोमवार 08 अगस्‍त से रविवार 14 अगस्‍त तक के करंट अफेयर्स इन हिंदी

Weekly current affairs in hindi – हेल्‍लो दोस्‍तो आज हम आपको इस पोस्‍ट के माध्‍यम से सप्‍ताह के सभी करंट अफेयर्स All weekly current affairs in hindi के बारे में बातयेगें जो आपके कॉम्पिटिशन एग्जाम competition exam की तैयारी के काफी फायदेमंद रहेगें। हम आपको Week के सभी current affairs करंट अफेयर्स आपको बतायेगें साथ ही daily current affairs in hindi डेली करंट अफेयर्स भी आपको इस पोस्‍ट में देखने को मिलेगें। इस पोस्‍ट में आपको weekly current affairs वीकली करंट अफेयर्स के साथ-साथ इस पेज में तारीख के आधार पर today current affairs in hindi करंट अफेयर्स इन हिंदी के बारे में उल्‍लेखित करेंगें। prepare for competition exam in hindi

14 अगस्‍त 2022 करंट अफेयर्स (Today Current Affairs in Hindi)

  • जम्मू कश्मीर में विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे का आर्च पुल तैयार
  • आजादी के 75वें वर्ष में हर घर तिरंगा अभियान शनिवार को शुरू किया गया
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का जोधपुर में अनावरण किया
  • गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने आवास पर तिरंगा फहराया
  • नगर निगम में 187 सफाई कर्मचारी ओर 109 बेलदार किये गए नियमित
  • राजधानी में मंकीपॉक्स का पांचवां मरीज़ मिला
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु स्वतंत्रता दिवस के पूर्व आज के दिन राष्ट्र को संबोधित करेगीं। राष्ट्र के नाम यह उनका पहला संबोधन होगा।
  • विवादित आईएएस शाह फैज़ल को केंद्र ने किया बहाल, पर्यटन मंत्रालय में उप सचिव
  • चंडीगढ़ में 5885 छात्रों ने बनाया लहरता राष्ट्रीय ध्वज, रचा विश्व रिकॉर्ड
  • देश को पहली “एंड टू एंड” डिजिटल लोक अदालत में शनिवार को 69 लाख से अधिक मुकदमे दर्ज किए
  • चीनी जासूसी पोत को हंबनटोटा बंदरगाह पर लंगर लगाने की श्रीलंका ने दी अनुमति
  • अफगानिस्तान ने तीसरे T-20 मैच में आयरलैंड को 22 रनों से हर दिया
  • भारत को स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने बायें पेर में “स्ट्रेस फ़्रैक्चर” के कारण आगामी बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप से शनिवार को नाम वापस ले लिया
  • उदयीमान स्क्वाश खिलाड़ी अनाहत सिंह ने शनिवार को यहाँ चौथे दौर में इंग्लैंड की टोरी मालिक को 3-1 से हराकर डब्ल्यूएसएफ विश्व जूनियर 2022 के महिला सिंगल्स वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

13 अगस्‍त 2022 करंट अफेयर्स (Today Current Affairs in Hindi)

  • सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम के इस्‍तेमाल से जुडे प्रविधान की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है।
  • 13 अगस्‍त को हर साल दुनियाभर में World Organ Donation Day के रूप में मनाया जाता है।
  • राजधानी में शुक्रवार को कोराना के 2136 नए मामले सामने आए जिसमें 10 की मौत।
  • दिल्‍ली हाईकोर्ट ने भुखण्‍ड आवंटन के संबध में दिल्‍ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) पर 50 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है।
  • स्‍पाइसजेट ने दुबई समेत 28 प्रमुख हवाईअडडो पर अपने यात्रियों के लिए टैक्‍सी सेवा शुरू की है।
  • देश के पांच हाईकोर्ट में शुक्रवार को 26 जजों की नियुक्ति की गई। इसके साथ ही एक साल मेंं विभिन्‍न हाई कोर्ट में जजों की नियुक्ति का नया रिकार्ड बन गया है।
  • उत्‍कृष्‍ट जांच के लिए देशभर के 151 पुलिसकर्मियों को मिलेगा गृह मंत्री पदक।
  • पाकिस्‍तान से आए 24 शरणार्थियोंको मिली भारतीय नागरिकता।
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शुक्रवार को विश्‍व हाथी दिवस के अवसर पर हाथियों की रक्षा के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्‍होने कहा कि भारत लगभग 60 प्रतिशत एशियाई हाथियों का घर है।
  • फ्रांस के एक गोताखार ने समुद्र में बिना आक्‍सीजन 393.7 फीट की गहराई तक उतरकर गिनीज वर्ल्‍ड रिकार्ड बनाया है।
  • चीन सरकार की तरफ से नपाल तक रैल मार्ग बनाने का प्रस्‍ताव करने और इस पर संभाव्‍यता रिपोर्ट तैयार करने के लिए तकरीबन 12 करोड डॉलर की मदद के एलान पर भारत ने आधिककारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नही जताई है।

12 अगस्‍त 2022 करंट अफेयर्स (Today Current Affairs in Hindi)

  • भारतीय स्‍वतंत्रता संग्राम के पितामह और ब्रिटेन के प्रथम भारतीय सांसद दादाभाई नौरोजी के लंदन स्थित घर को ब्‍लू प्‍लैक (नीली पटिटका) से सम्‍मानित किया गया है।
  • युवाओं से संबंधित सांस्कृतिक और कानूनी मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। इस दिन को संयुक्त राष्ट्र द्वारा चिह्नित किया गया था, और इसे पहली बार 12 अगस्त 2000 को मनाया गया था।
  • इसरो ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से क्रू एस्‍केप सिस्‍टम के लो एल्‍टीटयूड एस्‍केप मोटर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
  • स्‍वतंत्रता दिवस से ठीक पहले जम्‍मु कश्‍मीर के राजौरी में पाकिस्‍तान परस्‍त आतंकियों ने सैन्‍य शिविर पर उड़ी जैसा आत्‍मघाती हमला दोहराने की कोशिश की जिसे सेना के सतर्क जवानों ने विफल कर दिया। जिसमें दोनो आत्‍मघाती मारे गये और सेना के 4 जवान बलिदान हो गये। और एक मेजर व जवान घायल हुए।
  • केन्‍द्र सरकार महंगाई दर को छह प्रतिशत से नीचे लोने की कोशिश कर रहा है। वित्‍त मंत्रालय का मानना है कि इस साल मार्च की तरह महंगाई को लेकर चिंता नही है।
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कार्यालय स्‍टाफ की पुत्रियों के साथ मनाया रक्षाबंधन का त्‍यौहार।
  • राजधानी में जगह-जगह लगाए गए राष्‍ट्रध्‍वज के रखरखाव को लेकर दिल्‍ली सरकार सख्‍त हो गई है। इनके रखरखाव के संबध में लोक निर्माण विभाग को हर 15 दिन में दिल्‍ली सरकार को रिपोर्ट देनी होगी।
  • कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता शशि थरूर को फ्रांस का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान ”शेवेलेयर दी ला लीजन दी आनर” से सम्‍मानित किया जाएगा।
  • पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्‍या में उम्रकैद की सजा भुगत रही नलिनी श्रीहरन की ओर से दूसरे दोषी एजी पेरारिवलन की तरह रिहा किए जाने की मांग करते हुए गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।
  • आंकडो के अनुसार दुनियाभर में कुल पायलटो में 5.8 प्रतिशत महिलाएं है। भारत महिला पायलटों के मामले में विश्‍व औसत से आगे निकल गया है। भारत में महिला पायलटों का अनुपात 12.4 प्रतिशत है, जो विश्‍व में सबसे अधिक है।
  • विवाहित बेटिया भी मुआवजे की हकदार: कर्नाटक हाईकोर्ट
  • भारत में चीता लाने में हो सकती है देरी, दक्षिण अफ्रीका सरकार को राष्‍ट्रपति की अनुमति का इंतजार।
  • 10 अगस्‍त की शाम को तमिलनाडु के सुलुर बेस पर उतरे फ्रांसीसी विमान, ईधन भरने के बाद 11 अगस्‍त की तड़के न्‍यू कैलेंडोनिया के लिए उडान भरी।
  • संयुक्‍त राष्‍ट्र (यूएन) की एक रिपोर्ट के अनुसार 2021 में भारत के 7.3 प्रतिशत लोगों के पास खुद की डिजिटल करेंसी थी।
  • वियतनाम और सिंगापुर से खेलेगी भारतीय फुटबॉल टीम।

11 अगस्‍त 2022 करंट अफेयर्स (Today Current Affairs in Hindi)

  • JDU के नीतीश कुमार ने ली सीएम पद की शपथ, राजद के तेजस्‍वी यादव डिप्‍टी सीएम नियुक्‍त।
  • The Central Bureau of Investigation (CBI) ने 2020 के मवेशी तस्करी मामले में Anubrata Mondal को हिरासत में लिया है। मंडल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी और TMC’s के बीरभूम जिले के अध्यक्ष हैं।
  • सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की उस याचिका को स्वीकार कर लिया है जिसमें उन्होंने देश में विभिन्न जगहों पर दर्ज सभी एफआईआर को मर्ज कर दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की थी।
  • मत्‍स्‍य पालन और पशुपालन मंत्री पुरूषोत्‍तम रूपाला ने “Fish and Seafood” पुस्‍तक का विमोचन किया।
  • केंद्र ने राज्‍य सरकारों को 1.16 लाख करोड़ रूपये की कर हस्‍तांतरण की 2 किस्‍तें जारी की।
  • केंद्र ने 31 अगस्‍त से हवाई टिकटों पर किराया सीमा हटाने का फैसला किया।
  • लंदन में कॉमनवेल्‍थ फेंसिंग चैंपियनशिप 2022 में भारत की भवानी देवी ने जीता गोल्‍ड मेडल।
  • कॉमनेवल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर सरकार धन वर्षा करेगी। रेणुका सिंह ठाकुर, विकास ठाकुर को एक-एक करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। जबकि, मुक्केबाज आशीष चौधरी को दस लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को क्लास वन अफसर की नौकरी का ऑफर भी रहेगा। 
  • सेरेना विलियम्‍स ने पेशेवर टेनिस से संन्‍यास से घोषणा की।
  • RBI ने डिजिटल ऋण देने के लिये नियामक ढांचा जारी किया। उधार देने का व्‍यवसाय केवल केंद्रीय बैंक द्वारा विनियमित संस्‍थओं द्वारा किया जा सकता है।

10 अगस्‍त 2022 करंट अफेयर्स (Today Current Affairs in Hindi)

  • चीन में the novel coronavirus का पता चलने के लगभग तीन साल बाद, देश के दो पूर्वी प्रांतों में अब तक पहचाने गए 35 संक्रमणों के साथ एक नया जूनोटिक वायरस खोजा गया है।
  • नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोडा, बिहार के सीएम पद से दिया इस्‍तीफा।
  • 20वीं सदी के उत्तरार्ध के प्रमुख फैशन डिजाइनरों में से एक, Issey Miyake का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
  • बड़े कमेडियन राजू श्रीवास्तव को लेकर खबर आ रही है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है. 10 अगस्त को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. इस बात की पुष्टि उनके भाई और पीआरओ ने की है।
  • माराठी अभिनेता प्रदीप पटवर्धन का 52 वर्ष की आयु में निधन।
  • भारत-अमेरिका संयुक्‍त विशेष बल अभ्‍यास ”पूर्व वज्र प्रहार 2022” हिमाचल प्रदेश के बकलोह में शुरू हुआ।
  • गुजरात के गांधीनगर में अक्‍टूंबर में होगा डिफेंस एक्‍सपो का 12वां संस्‍करण। Theme – Path to Pride.
  • कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यूपी के चंदौली में इंडो-इजरायल सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस फॉर वेजीटेबल्‍स की आधारशिला रखी।
  • पूर्व भारतीय गेंदबाज मनोज प्रभाकर ने नेपाल क्रिकेट टीम के कोच के रूप में पदभार संभाला।
  • विश्‍व शेर दिवस 10 अगस्‍त को मनाया गया।

09 अगस्‍त 2022 करंट अफेयर्स (Today Current Affairs in Hindi)

  • 9 अगस्‍त को हर साल विश्‍व आदिवासी दिवस के रूप मे मनाया जाता है
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 9 अगस्त, 2022 को मुहर्रम के मौके पर हजरत इमाम हुसैन के बलिदान को याद किया।
  • भारतीय सेना सशस्‍त्र बल ने ‘हिम ड्रोन-ए-थॉन’ कार्यक्रम शुरू किया। यह कार्यक्रम उद्योग, अकादमिक, सॉफ्टवेयर डेवलपर्स और ड्रोन उत्‍पाद निर्माताओं सहित सभी हितधारकों को जोडता है।
  • संसद ने केंद्रीय विश्‍वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2022 पारित किया।
  • लोकसभा ने नई दिल्‍ली अंतर्राष्‍ट्रीय मध्‍यस्‍थता केंद्र का नाम बदलकर भारत अंतर्राष्‍ट्रीय मध्‍यस्‍थता केंद्र करने के लिए विधेयक पारित किया।
  • गाजा में 3 दिनों के बाद फिलीस्‍तीन, इजरायल के मध्‍य संघर्ष विराम लागू हुआ।
  • भारत ने फ्लोरिडा (अमेरिका) के लॉडरहित में पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच में वेस्‍टइंडीज को 88 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जीती।
  • शतरंज – 5 वर्षीय वी. प्रणव बने भारत के 75वें ग्रेंडमास्‍टर।

08 अगस्‍त 2022 करंट अफेयर्स (Today Current Affairs in Hindi)

  • वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड के सबसे शक्तिशाली विस्फोट की रोशनी को कैमरे में किया कैद
  • 8 अगस्त को हर साल अंतर्राष्ट्रीय बिल्ली दिवस के रूप में मनाया जाता है। बिल्लियों को पहचानने और सम्मान देने के लिए, the International Fund for Animal Welfare ने दिवस की स्थापना की।
  • सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा को सूचित किया था कि मलेशिया 18 तेजस लड़ाकू विमान खरीद रहा है, जबकि अमेरिका, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, मिस्र, इंडोनेशिया और फिलीपींस ने भी हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) की खरीद में रुचि दिखाई है।
  • यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को कोर्ट ने गन रखने के मामले में एक साल की कारावास सजा सुनाई है. इसके साथ ही 1500 रुपए जुर्माना लगाया है
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में रविवार को नीति आयोग की 7वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई. नीति आयोग की बैठक में विपक्षी पार्टियों के नेतृत्व वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने MSP के लिए कानूनी गारंटी, आईएएस अधिकारियों की कमी, जीएसटी छूट, राज्यों के लिए धन का अधिक आवंटन जैसे नीतिगत मुद्दे उठाए
  • पीवी सिंधु ने कॉमनवेल्थ में भारत को दिलाया 19वां गोल्ड, फाइनल में कनाडाई प्लेयर को किया चित

***************

उम्‍मीद है कि आपको यह पोस्‍ट अच्‍छी लगी होगी। अगर दोस्‍तो आपको यह पोस्‍ट अच्‍छी लगी हो तो आप मुझे Comment करके जरूर बताएं। हम ऐसी ही पोस्‍ट अगली बार आपके लिये फिर लेके आयेगें एक नये अंदाज में और एक नये स्‍पेशल जीके हिंदी के साथ।

दोस्‍तो अगर यह पोस्‍ट आप लोगो ने पढ़ी और आप लोगो को यह पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो कृपया ये पोस्‍ट आपके दोस्‍तो व रिश्‍तेदारों को जरूर Share करें। और आप मेरी ये पोस्‍ट Facebook, Instagram, Telegram व अन्‍य Social Media पर Share करें, धन्‍यवाद! में आपके उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना करता हुं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *